हरिद्वार/संवाददाता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर के कुशल निर्देशन में थाना खानपुर क्षेत्रातर्गत चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अभियान के अंतर्गत चैकिंग के दौरान देर रात्रि हस्तमौली में टावर के निकट बन्धे पर एक व्यक्ति को 25 लीटर अवैध कच्ची शराब को ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पता तकवन्त सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम हस्तमौली थाना खानपुर बताया। जिसे मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि उसके द्वारा जंगल में स्वयं भट्टी लगाकर शराब तैयार की जाती है तथा तैयार माल को पोलिथिन में भरकर जमीन में गाड दिया जाता है, मौका पाकर जमीन से निकालकर उसे जरिकेन में भरकर सप्लाई की जाती है। प्रत्येक बोतल की कीमत लगभग 100 से 125 रुपये तक मिल जाती है जबकि औसतन 50 रुपये की सामग्री में बोतल तैयार हो जाती है। अभियुक्त को न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। एसओ पीड़ी भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र पंचायत का कनिष्ठ उप-प्रमुख है। पुलिस टीम में का- सन्तोष, का0 राजीव व सुधीर कुमार शामिल रहे।