फर्जीवाड़े के चलते कालिंदी अस्पताल पांच साल के लिए ब्लैक लिस्ट

dehradun Health

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े के चलते राजधानी दून के एक अस्पताल को 5 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में प्राधिकारी निदेशक प्रशासन डॉ. वीएस टोलिया ने आदेश जारी किए हैं।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा ऑडिट में विकासनगर के कालिंदी अस्पताल में 171 सर्जरी के मामलों में मरीजों के मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर पाए गए। जबकि 410 मरीजों के इलाज में ओटी टेक्नीशियन से एनेस्थसिया दिया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अस्पताल की आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता समाप्त करते हुए उसके 11 करोड़ से अधिक के क्लेम को रद्द कर अस्पताल को पांच वर्षों के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया। साथ ही स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *