हरिद्वार। कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में पूरे शबाब पर आ चुका है। चारों ओर कांवडि़यों के जत्थे ही दिखाई दे रहे हैं। तीर्थनगरी चारों ओर से बम-कम, हर-हर महादेव में जयघोष से गुंजायमान है। चारों ओर भगवा ही भगवा दिखाई दे रहा है।
हरिद्वार में पिछले दिनों से जारी बारिश बीते रोज दोपहर बाद थम गई। आज भी मौसम पूरी तरह से साफ है। मौसम साफ होते ही कांवडि़यों की भारी भीड़ हरिद्वार में जुट चुकी है। भारी संख्या में हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए कांवडि़ये हरिद्वार पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ शहर में कांवडि़यों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और लॉ एंड ऑर्डर बना रहे इसलिए पुलिस बल भी सड़कों पर उतरकर व्यवस्था बना रहा है। बावजूद इसके चारों ओर जाम का नजारा है।
बताते चलें कि कांवड़ मेले में अब एक दिन का ही समय शेष है। 15 जुलाई को कांवडि़यों को हरिद्वार से गंगा जल ले जाकर अपने-अपने शिवालयों में जलाभिषेक करना है। ऐसे में हरिद्वार में कांवड मेला चरमोत्कर्ष पर है। आज का दिन पुलिस व जिला प्रशासन के लिए काफी चुनौती भरा हैं। मेले का आखिरी दिन होने के कारण डाक कांवडि़यों की भारी भीड़ तीर्थनगरी में उमड़ पड़ी है। दुपहिया वाहनों से आने वाले कांवडि़यों की भीड़ अब रफ्तार पकड़ चुकी है। जिस कारण से चारों से बाइकों की गुंज की सुनाई दे रही है।
बैरागी कैंप में कांवडि़यों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। इस समय पूरे बैरागी कैंप मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी हुई है। कांवड़ मेले में पैदल कावडि़यों के लिए बनाई गई कांवड़ पटरी पर गुरुवार सुबह से ही डाक कांवडि़यों की संख्या अधिक रही साथ ही कांवडि़यों के लिए राजमार्ग के दोनों मार्ग खोल दिए गए हैं। अभी तक करीब 4 करोड़ के करीब कांवडि़ए जल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।
उधर मेले की व्यवस्थाओं को बनाने में जुटे पुलिस प्रशासन ने पिछले 12 घंटे के अंदर ही अप्रत्याशित डाक कांवडि़यों के हरिद्वार आगमन और असंख्य मोटर साइकिलों के हुजूम को कंट्रोल किया । एसएसपी हरिद्वार और टीम ने देर रात्रि किया सभी रूट सुचारू किए। करीब 55 हजार डाक वाहन और 8 लाख से ज्यादा मोबाइक को गंतव्य के लिए सकुशल रवाना किया।