नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपित गिरफ्तार

big braking Crime Haridwar Health Latest News Roorkee

हरिद्वार। ड्रग विभाग, एफडीए विजिलेंस व एसटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रूड़की के मतलबपुर गांव में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया। साथ ही नकली रैपर, कच्चा माल बरामद करते हुए मशीनों को जब्त किया और मौके से फैक्ट्री संचालक को भी दबोच लिया गया।


एसटीएफ देहरादून, विजिलेंस एफडीए व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मतलबपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में द्वारिका नेचुरल फार्मास्यूटिकल्स कंपनी पर छापेमारी की, जहां टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की। इस दौरान टीम ने मौके पर फैक्ट्री संचालक अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद्र को मौके से ही पकड़ लिया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया टीम ने मौके से 18 लाख पैक्ड दवाइयां, 5 लाख खुली दवाईयां, 5 बड़ी मशीन, 20 कट्टे कच्चा माल, 5 बंडल प्रिंटेड दवाइयों के रैपर बरामद किए। बताया कि आरोपी अमित धीमान ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में उक्त नकली दवाइयों को सप्लाई करता था। मौके से बड़ी मात्रा में कंपनियों के नकली रैपर, कच्चा माल बरामद किया गया है। साथ ही मशीनों को जब्त किया गया है। उक्त दवाइयों में नकली एंटीबायोटिक दवाइयां व पशुओं के इस्तेमाल की नकली दवाइयां भी शामिल है।


एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से टीम को मतलबपुर गांव में नकली दवाई बनाने की शिकायत मिल रही थी। आज उन्होंने ड्रग विभाग के साथ संयुक्त टीम को गांव रवाना किया। जहां टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया। साथ ही फेक्ट्री संचालक को मौके से दबोच लिया गया, जिसके द्वारा कोरियर के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में नकली दवाइयों की सप्लाई की जाती थी। टीम ने मौके से 25 लाख की दवाइयों के जखीरे के साथ आरोपी अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद्र को दबोच लिया है। साथ ही 25 लाख कीमत का कच्चा माल भी बरामद किया है। साथ ही बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी अमित धीमान ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में उक्त नकली दवाइयों को सप्लाई करता था। विभाग की इस कार्रवाई से ड्रग माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि इस तरह की कंपनी या गोदाम में यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या नकली दवाइयां के निर्माण की सूचना मिले, तो वह तत्काल विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते ऐसे गोदाम व कंपनियों पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई विभाग की लगातार जारी रहेगी। वहीं नायब तहसीलदार ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि आज मतलबपुर में ड्रग विभाग की टीम के साथ छापेमारी की गई है। जहां बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा गया है। उन्होंने बताया की कार्रवाई के बाद घरनुमा कंपनी को सील कर दिया जाएगा। टीम में नायब तहसीलदार ब्रज मोहन सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती, एफडीए विजिलेंस से संजय नेगी, योगेंद्र व एसटीएफ देहरादून की टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *