भूमि पूजन के दिन दीप जलाकर उत्सव मनाएं देशवासीः किशन गिरि

dehradun dharma Haridwar Health Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक्ष व श्री पंचायती निर्वाण अखाड़े के श्रीमहंत किशन गिरि महाराज ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तिथि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे देश व समाज के लिए मंगलकारी बताया है।
रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए किशन गिरि महाराज ने कहाकि कई शताब्दी के इंतजार के बाद अब वह घड़ी आई है कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है। कहाकि यह पल प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव का पल होगा। मंदिर निर्माण से जहां भगवान को वनवास लम्बी अवधि के बाद समाप्त होगा वहीं देश में रामराज्य की परिकल्पना को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहाकि भूमि पूजन का दिन उत्सव का दिन है। वास्तव में इस दिन दीपावली जैसा दीपोत्सव सभी को करना चाहिए। कहाकि लिए दिन भगवान श्री राम वनवास से अयोध्या वापस लौटकर आए थे उस समय भी अयोध्या नगरी को सजाया गया था, नगर में दीप जलाकर उनका स्वागत किया था। कहाकि वास्तव में कई शताब्दी बाद भगवान श्री राम का वनवास समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में प्रत्येक देशवासी को चाहिए की वह अपने घरों, मंदिरों और नगर में दीपोत्सव मनाएं। कहाकि भगवान श्री राम भारत की अस्मिता के प्रतीक हैं। भगवान श्री राम भारत की पहचान व मान बिन्दू हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *