हरिद्वार। अगले वर्ष 2021 में होने वाले कुंभ पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार में एसडीआरएफ की कई ऐसी टीमें तैनात होंगी। जिन्हें विशेष रूप से कोरोना वायरस से लड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बुधवार को कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने हरिद्वार जूना अखाड़े पहुंचे और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री हरिगिरि महाराज से मुलाकात की। बातचीत के दौरान संजय गुंज्याल ने कहा कि कुंभ में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेला प्रशासन साधु-संतों के साथ मिलकर विशेष रूप से कार्ययोजना बना रहा है। जिसके तहत यहां आने वाले श्रद्धालुओं और संतों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा। कुंभ मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें भी तैनात की जाएंगी। तमाम अखाड़े के साधु संत भी अपने-अपने अनुयायियों से कुंभ मेले के दौरान सजग रहने की अपील करेंगे। आईजी मेला के अनुसार कुंभ में अभी एक साल का समय बाकि है। ऐसे में कुंभ मेला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहता है।