हरिद्वार। वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ पर्व का आगाज हो गया है। मंगलवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने कनखल स्थित अपनी छावनी में निर्माण कार्यों का श्री गणेश कर भूमि पूजन किया। वहीं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की आगामी 8 दिसम्बर को कुंभ को लेकर बैठक होगी। 2020 के अंत में तीर्थनगरी पूरी तरह से संतों और उनकी छावनियों से सज जाएगी। इसी के साथ दिसम्बर तक सभी अखाड़ों और मण्डलेश्वरों में टेंट भी सज जाएंगे।
वहीं कुंभी दिव्य और भव्य बनाने में केन्द्र व राज्य सरकारें भी जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में 14 जनवरी 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विधिवत कुंभ का गंगा पूजन कर श्री गणेश करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14 जनवरी 2020 को हरकी पैडी पर गंगा पूजन कर कुंभ 2021 का श्री गणेश करेंगे। जिसकी प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं अखाड़ों में भी कुंभ की तैयारियों को लेकर हलचल काफी तेज है।