चुनाव जीतने के बाद रुड़की मेयर की घर वापसी पर बढ़ी सरगर्मी

Haridwar Latest News political Roorkee social

हरिद्वार। रूडकी के नवनिर्वाचित निर्दलीय मेयर गौरव गोयल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा है कि भाजपा के बागी गौरव निर्दलीय के तौर पर चुनाव जीतने के बाद जल्द ही भाजपा का दामन एक बार फिर थाम सकते हैं। रुड़की से लेकर देहरादून तक सोशल मीडिया पर गौरव गोयल और उनके समर्थकों द्वारा सरकार के मंत्रियों और विधायकों के साथ अपने फोटो शेयर किए जा रहे हैं। जिसे लेकर लगातार सरगर्मी बढ़ती जा रही है।
बता दें कि रुड़की नगर निगम के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए हैं, जिसमें भाजपा से बागी होकर संघ पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले गौरव गोयल ने निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरा और शानदार जीत हासिल की। चुनाव से पहले यह तय माना जा रहा था कि गौरव गोयल चुनाव जीतने के बाद भाजपा ज्वाइन नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी जन सभाओं में यही बयान दिया था कि भाजपा में वापसी नहीं होगी। लेकिन गौरव गोयल खुद सरकार के कद्दावर मंत्री मदन कौशिक के पास जा पहुंचे। उसके बाद प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल के पास पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही गौरव गोयल की वापसी अपने घर में होने वाली है।
मामले को लेकर जब इस बारे में गौरव गोयल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी वापसी पर कोई विचार नहीं है, अगर होगा तो जनता के दरबार में जाकर निर्णय करेंगे। उन्होंने मंत्रियों और विधायकों के साथ मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया। कांग्रेस नेता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि भाजपा में वापसी गोयल की मजबूरी हो सकती है, क्योंकि शहर के विकास के लिए उन्हें सरकार की मदद लेनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *