कनखल के थोक व्यापारी से चीनी भेजने के नाम पर लाखों हड़पे

Crime Haridwar

धामपुर शुगर मिल एएसएम व एचएसबीइ फर्म स्वामी पर मुकदमा
हरिद्वार।
कनखल के थोक व्यापारी से धोखाधड़ी कर चीनी भेजने के नाम पर साढे नौ लाख लेने तथा कूट रचित फर्जी बिल व्हाट्सएप पर भेजने तथा सम्पर्क करने पर अभद्रता करते हुए धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने कनखल थाने में धामपुर शुगर मिल के एएसएम समेत एचएसबीइ फर्म के स्वामी के खिलाफ तहरीर देकर धोखा देकर अपने खाते में रकम डलवाने तथा माल ना भेजने और अभद्रता करते हुए धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कनखल एसओ नरेश राठौर ने बताया कि गोपाल जी एण्ड संस मानसी एन्कलेव जगजीतपुर रोड़ कनखल की प्रोपराइटर श्रीमती लीना वर्मा के पति अमित वर्मा ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि उनका चीनी, साबुन और चाय पत्ती का थोक का कारोबार है। उनकी फर्म पूर्व से धामपुर शुगर मिल से चीनी का कारोबार करती रही है। जिसकारण धामपुर शुगर मिल के एएसएम नरेन्द्र कुमार से उनका परिचय था। जिन्होंने उनकी मुलाकात मंयक सक्सेना नामक व्यक्ति से कराई थी, जिसकी फर्म एचएसबीइ लि. बताई गयी थी। धामपुर शुगर मिल के एएसएम नरेन्द्र कुमार ने कहा था कि यदि आप लोग मंयक सक्सेना की फर्म से माल उठाओगे तो उनको काफी फायदा होगा।

जिसपर उनके द्वारा धामपुर शुगर मिल के एएसएम नरेन्द्र कुमार के कहने पर उनके द्वारा कुंमाचल सहकारी बैंक के खाते से उन्होंने मंयक सक्सेना की फर्म एचएसबीइ लि. के खाते में 23 जनवरी 23 को आरटीजीएस के माध्यम से डेढ लाख रूपये और 10 फरवरी 23 को आरटीजीएस के जरिये आठ लाख रूपये भेजे गये। आरोप हैं कि लाखों की धराशि मिलने के बावजूद भी मंयक सक्सेना ने माल नहीं भेजा। लेकिन कूट रचित फर्जी बिल उसकी फर्म के नाम बनाकर उसके व्हाट्सएप पर भेजा गया। जब उसके द्वारा नरेन्द्र कुमार और मंयक सक्सेना से सम्पर्क साध कर अपनी शिकायत दर्ज कराई गयी। आरोप हैं कि उक्त लोगों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धामपुर शुगर मिल के एएसएम नरेन्द्र कुमार और फर्म एचएसबीइ लि.के स्वामी मयंक सक्सेना के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *