कलियर में लूट करने वाले सिड़कुल में चैकिंग के दौरान दबोचे
आरोपियों से लूटी गयी बुलेट, मोबाइल व नगदी बरामद
हरिद्वार। कलियर में देर रात हुई लूट की सूचना प्रसारित होते हुए सिड़कुल पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बुलेट सवार तीन बदमाशों को गिरफ्रतार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने लूटी गयी बुलेट, एक मोबाइल और नगदी सहित घटना में इस्तेमाल बुलेट भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बुलेट लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। सिड़कुल पुलिस ने औपचारिकता पूर्ण करते हुए आरोपियों को कलियर पुलिस के सुपूर्द कर दिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार के ईनाम देने की घोषणा। सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मंगलवार की देर रात को कंट्राॅल रूम से मेहड पुल के समीप कलियर से एक शख्स से बुलेट व मोबाइल सहित नगदी लूट की सूचना प्रसारित की गयी। जिसमें बताया गया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश शामिल हैं जोकि घटना को अंजाम देकर हरिद्वार शहर की ओर फरार हुए है। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में बुलेट सवार तीनों बदमाशों को दबोचने के लिए संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। सिड़कुल पुलिस भी महेन्द्रा चौक पर चैकिंग अभियान में जुट गयी। इसी दौरान दो बुलेट पर तीन लोग आते नजर आये। जिनको पुलिस टीम ने उनको रूकने का सकेंत दिया, लेकिन बुलेट सवार पुलिस को देखते हुए बुलेट को वापस मोड कर फरार होने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस टीम पहले से ही बदमाशों को दबोचने के लिए मुस्तैद थी और उनको पीछा कर कुछ ही दूरी पर दोनों बुलेट सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया। जिनके पास से बदमाशों से लूटी गयी बुलेट, एक मोबाइल व नगदी सहित वारदात में इस्तेमाल एक अन्य बुलेट को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अश्विनी कुमार पुत्र करण सिंह निवासी मुजफ्रफरनगर यूपी हाल नवोदय नगर रोशनाबाद सिड़कुल हरिद्वार, दीपक कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी मुफ्रफरनगर यूपी हाल उपरोक्त और लवी पुत्र अवनीश निवासी बिजनौर यूपी हाल शिवम् विहार काॅलोनी सिड़कुल हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने ही मेहडपुर पुल के पास कलियर से एक शख्स से बुलेट, एक मोबाइल व नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बदमाशों के सम्बंध् में अपनी सभी औपचारिकता पूर्ण कर आरोपियों को कलियर पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसपी ने देर रात हुई लूट के आरोेपियों को गिरफ्रतार कर बुलेट, मोबाइल व नगदी बरामद करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का ईनाम घोषित किया है।