फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा, दो बदमाश दबोचे, साथी की तलाश जारी

big braking Crime Haridwar Latest News

50 हजार, तमंचा, कारतूस, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस नंे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपितों का एक साथी फरार है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नगदी, तमंचा व अन्य सामान बरामद किया है।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र में 15 फरवरी को हजाराग्रंट आसफनगर के बीच अज्ञात बदमाशों ने धनौरी पिरान कलियर निवासी राहुल कुमार को तमंचा दिखा कर डेढ़ लाख की लूट को अंजाम दिया था। जिसके संबंध में थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चैक किए। मुखबिर की सूचना पर बीते रोज देर शाम ओसो आश्रम के पास पीर वाली गली से दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


एसपी सिटी ने बताया कि जब पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया तब गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंककर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने साहस दिखाते हुए दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों के पास सेएक तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, लगभग 20 हजार नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपित शिवकुमार की निशांदेही पर उसकी ससुराल चौली भगवानपुर से 30 हजार नगद, घटना में लूटा गया बैग, फिंगर प्रिंट वाली मशीन, वादी की कंपनी की आईडी आदि बरामद हुआ।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इस पूरे लूट कांड का मास्टरमाइंड मुख्य अभियुक्त शिवकुमार था। जिसने बताया कि अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत होने पर अपने साथी गुलाम साबिर को बताया। जिसने हजाराग्रंट के रहने वाले अपने अन्य साथी को बताया तो दोनों ने फाइनेंसर को लूट कर पैसों की जरूरत को पूरा करने का यह खतरनाक प्लान बनाया। आरोपितों ने घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद मोटरसाइकिल की चाबी एवं बैग निकालकर थोड़ी दूरी खेतों में फेंक दी, ताकि इनका कोई पीछा न कर सके।


पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते शिवकुमार पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम हुसैनपुर नवादा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, गुलाम साबिर पुत्र स्माइल निवासी ग्राम हजारा ग्रंट थाना सिडकुल हरिद्वार बताए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ दो-दो मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *