मुंडेट गांव में युवाओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भारतीय वैज्ञानिक सर सीवी रमन को किया नमन

Education Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

नारसन के ग्राम मुंडेट में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओ को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्रालय के वॉलंटियर विवेक त्यागी ने कहा कि 28 फरवरी 1928 को भारतीय भौतिक वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज को प्रमाणित कर विश्व मे आधुनिक युग के भारत के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को स्थापित किया था। इसी वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए नेहरू युवा केन्द्र समय-समय और युवाओ से सम्पर्क साधकर उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को राष्ट्रहित में निखारने के कार्य करता है। विवेक ने कहा कि विज्ञान संचार और लोकप्रियकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यता देने के लिए सन 1987 से भारत मे यह दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर युवाओ में ‘विज्ञान के महत्व” पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें सूरज त्यागी ने प्रथम, अनुज ने द्वितीय व विशाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नेशनल युवा मंडल मुंडेट के अध्यक्ष रोहित पाल, शिक्षक सोनू कुमार, हर्षित कुमार, शुभम पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *