लूट के सामान समेत पिस्टल, कारतूस व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने विगत 19 जनवरी को कार व नगदी लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई कार, नगदी, पिस्टल, जिंदा कारतूस समेत फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
सोमवार को बहादराबाद थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसओ गोविन्द कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को बहादराबाद क्षेत्र में नहर पटरी के बीच मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने बैंगनार कार नम्बर यूके 08 एके-6136 समेत कार चालक से बीस हजार की नगदी लूट ली थी। इस संबंध में पीडि़त ने थाने में मुकद्मा दर्ज कराया था। उसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश मु जुट गयी थी। आरोपियों की पकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में थाना बहादराबाद व सीआईयू हरिद्वार, रूडकी की अलग-अलग टीम बनायी गयी। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के स्कैच बनाकर मुखबिरों को भी सक्रिय किया। 03 फरवरी को सीआईयू हरिद्वार व थाना बहादराबाद को भगवानपुर की ओर से एक बैगनार कार नम्बर प्लेट पीबी 10 एफजे-6069 में संदिग्ध व्यक्त्यिों के असलाह सहित होने की सूचना मिली। सूचना पर दौलतपुर डीपीएस के पास पुलिया के तिराहे पर चैंकिग अभियान चलाया। तभी पुलिस को कार संख्या पीबी 10 एफजे-6069 दिखायी दी। गाडी को रोकर जब पुलिस ने कागजात मांगे तो कार सवार कागजात नहीं दिखा सके। आर0सी0 व कागजात शक होने पर जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें सवार सुखविन्दर उर्फ मोनी पुत्र गुरूदेव निवासी 3055/10 गली नंम्बर 03 लेवर कालोनी दुसमल्ला लुधियाना थाना डिविजन नम्बर 05 पंजाब व सुमित पुत्र सतपाल निवासी घासरेकी थाना गागालेहडी जिला सहारनपुर उ.प्र के पास से एक-एक पिस्टल व 07 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। इसके साथ ही 3200 रुपये की नगदी तथा थाना रूडकी में चोरी गई मोटरसाइकिल की आरसी बरामद हुई। सुखविन्दर उर्फ मोनी व सुमित उर्फ चोरी से पूछताछ में बताया कि इन दोनंो की जान पहचान रूडकी जेल मे बन्द रहते समय हो गई थी। सुखविन्दर को चोरी के झुठे मुकदमे में फंसाने में एक व्यक्ति को मिलकर मारने की योजना बनाई और जेल से बाहर आने के उपरान्त सुमित के द्वारा जमालपुर खुर्द , आरकेपूरम मंे मकान किराये पर लिया और बहादराबादव रानीपुर क्षेत्र के आने व जाने वाले रास्तों की रैकी की। 17 जनवरी को रूडकी में मारूति शोरूम के सामने हरी शगुन वैडिंग प्वाइंट से शादी समारोह से रात्रि के समय एक मोटर साइकिल चोरी की और उसी से 19 जनवरी को उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया और मोटर साइकिल को मौके पर छोड कर बैगनार कार लूट कर ले गये। इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए उन्होंने कार पर फर्जी नम्बर प्लेट न. डीएल 1 सीएक्स-7315 लोगो बदल कर लगा दिया। 23 जनवरी को लुधियाना मे एक व्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया। इस सम्बन्ध में पंजाब पुलिस के द्वारा उन पर एक लाख रुपये के ईनाम की घोषण की है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। सुखविन्दर उर्फ मोनी पर यूपी, उत्तराखण्ड और पंजाब में 12 मुकद्में दर्ज हैं। जबकि सुमित उर्फ चोटी पर विभिन्न मामलों में छह मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।