हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित चौक बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब स्थानीय व्यापारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई। हरिद्वार नगर निगम की टीम रानी की हवेली स्थित दुकानों द्वारा अवैध कब्जे को लेकर सर्वे करने पहुंची थी। इस दौरान टीम के पहुंचते ही व्यापारियों के दो गुटों में आपस में कहासुनी हुई। मामला इतना बढ़ा की जमकर लात घूसे चलने लगे। मामला बढ़ता देख टीम के अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और व्यापारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डाली गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की टीम जब कनखल चौक बाजार में रानी की हवेली पहुंची तो वहां पर नगर निगम के अधिकारियों के सामने दुकानदारों की पहले कहासुनी हुई और उसके बाद जमकर व्यापारियों में लात घूसे चले। मामले में पुलिस का कहना है कि कनखल थाना क्षेत्र में नगर निगम टीम द्वारा तय कार्यों को लेकर सर्वे किया जा रहा था, इसी दौरान रानी की हवेली के पास व्यापारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने मामला शांत कराया। उन्होंने बताया कि मामले में शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।