प्रेस क्लब रुड़की के अध्यक्ष निर्वाचित हुए मनोज अग्रवाल, ढोल-नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत

Uncategorized

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

आज जिला पंचायत अतिथि गृह में प्रेस क्लब रुड़की के आम चुनाव में अध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिसमें मनोज अग्रवाल को 36, दीपक शर्मा 26 एवं जुबेर काजमी को 20 मत प्राप्त हुये। महासचिव पद पर कुल 82 मत पड़े। जिसमें प्रिंस शर्मा 52 व देवेन्द्र सिंह वर्मा को 30 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिसमें राव आरिफ नियाजी 28, अली खान 26, कृष्ण गोपाल 16 एवं प्रवेज आलम को 12 मत मिले। सचिव पद पर कुल 82 मत पड़े, जिनमें शादाब अली को 48 एवं बबलू सैनी को 34 मत प्राप्त हुये। कोषाध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिसमें असलम अंसारी को 56 व अमित त्यागी को 26 मत प्राप्त हुये। इस प्रकार से अध्यक्ष पद पर मनोज अग्रवाल ने 10 वोटों से जीत हासिल की। वहीं महासचिव पद पर प्रिंस शर्मा ने 22 वोटों से बाजी मारी। वहीं उपाध्यक्ष पद पर राव आरिफ नियाजी 2 वोटों से विजयी हुये तथा सचिव पद पर शादाब अली 14 वोटों से विजयी रहे। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर असलम अंसारी ने 30 मतों से जीत हासिल की। अनवर राणा रिटर्निंग ऑफिसर ने परिणामों की घोषणा की और चुनाव प्राधिकृत समिति के तीनों सदस्य तपन सुशील, संदीप तोमर व शकील अनवर के द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र विजयी प्रत्याशिययो को प्रदान किया गया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार शर्मा, बालेन्द्र कुमार, दिनेश भारद्वाज, अहमद कादरी सभी सहायक चुनाव अधिकारियों ने मतदान सम्पन्न कराया। परिणाम आने के बाद ढोल-नगाड़े बजाकर तमाम पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और सभी साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी तथा बाद में मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई। जीत के बाद जुलूस के रुप में सिविल लाईन से होते हुए नेहरू स्टेडियम के नजदीक कार्यालय तक ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थक नाचते दिखाई दिये। सभी पदाधिकारियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। इससे पूर्व रुड़की के नव-निर्वाचित महापौर गौरव गोयल मतगणना स्थल पर पहुंचे ओर विजयी प्रत्याशियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी तथा क्लब का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *