हरिद्वार। एक महिला ने अपनी शादीशुदा बेटी और उसके दोस्त पर घर में रखे 8-9 लाख के जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि उसकी बेटी की शादी 19 मई 2006 को चिराग पुत्र धीरेनवान निवासी साई बाबा इन्कलेव गौरे गांव वेस्ट मुम्बई के साथ हुई थी। आरोप हैं कि उसकी शादीशुद बेटी अपने घर ज्वालापुर आयी हुई थी। इसी दौरान बेटी का दोस्त भागीरथ शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी राजीव नगर ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा हाल कोटा राजस्थान 14 मार्च 2022 को किसी काम के सिलसिले में हरिद्वार आया था। जिसको बेटी ने उपर वाले कमरे में ठहराया था।
जोकि उसकी शादीशुदा बेटी को 15 मार्च को भगा ले गया। जिसके सम्बंध में कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की थी। इस वक्त उसके छोटे बेटे की शादी की तैयारी चल रही हैं। उसने उपर वाले कमरे में मौजूद गोदरेज की अलमारी में 8-9 लाख के जेवरात रखे थे, जोकि अब गायब है। गोदरेज की अलमारी में रखे जेवरात की जानकारी केवल उसकी बेटी को थी और वहीं उस कमरे में आती जाती थी। पीडिता ने आरोप लगाया कि गोदरेज की अलमारी में रखी लाखों के जेवरात उसकी बेटी और उसका दोस्त चोरी कर ले गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।