कमीशन का प्रलोभन देकर आनलाइन 8 लाख ठगे, मुकदमा

Crime Haridwar

हरिद्वार। आनलाइन पैसा कमाने का प्रलोभन देकर एक युवक से 8 लाख की आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीडित ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि अंकित गुप्ता पुत्र स्व. विश्वनाथ गुप्ता निवासी चाकलान गुघाल रोड़ ज्वालापुर हरिद्वार ने तहरीर देकर आनलाइन लाखों की ठगी की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि 13 जनवरी 23 और 08 फरवरी 23 को अज्ञात नम्बर से व्हट्सअप पर नौकरी का आफर आया। जिसके बाद आनलाइन पैसा कमाने का प्रलोभन दिया गया। अज्ञात मैसेजर ने 1,500 रूपये डलवा कर बदले में 2,780 रूपये उसके खाते में डाल दिये।

अज्ञात मैसेजर द्वारा कहा गया कि अलग-अलग खातों में पैसा जमा करते हुए उनके निर्देशों का पालन करने पर उनको 20 प्रतिशत कमीशन तुरंत देने का लालच दिया गया। उस प्रलोभन में आकर उसने इधर-उधर से पैसा इक्कठा कर 8 लाख रूपये बताये गये खातों में जमा कर दिये। लेकिन उसके खाते में कोई कमीशन नहीं पहुंचा, जिसपर उसके द्वारा दी गयी साइड पर मैसेज किया गया।

लेकिन उनकी ओर से कोई सकारात्मक जबाब नहीं दिया गया। जिसके बाद उसको अहसास हुआ कि उसके साथ प्रलोभन देकर आनलाइन ठगी की गयी है। पीडित ने दिये गये मोबाइल नम्बर व बैंक खाता धारकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *