शहर के विकास के लिए मयंक गुप्ता ही एक मात्र विकल्प: मदन कौशिक

Roorkee

दैनिक बद्री विशाल
रुड़़की/संवाददाता

नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा किया गया। इस मौके पर मदन कौशिक ने भाजपा प्रत्याशी द्वारा नगर विकास को लेकर बनाई योजनाआंे का बखान करते हुए क्षेत्र के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
नगर के बीटी गंज में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जब हम लोकल चुनाव लड़ते है तो सामान्य स्तर पर चुनावी मुद्दे भी लोकल जैसे ही होते है। नगर के चुनाव में भाजपा ने मयंक गुप्ता को आपके आशीर्वाद के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के लोग भी चुनाव में होंगे, उनमें कुछ ऐसे भी लोग होंगे, जिन्हें पार्टी ने टिकट नही दिया और उनकी आस्था घंटे दो घंटे में बदल गई होगी और आस्था को समाप्त करके वो आपके बीच आ गये हांेगे लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जो विजन, जो रुड़की को सुधारने के लिए मन में भाव, इच्छा, शक्ति संकल्प यदि ये सब किसी प्रत्याशी में है तो वह सिपर्फ मयंक गुप्ता में है। उन्हांेंने कहा कि उन लोग से पूछिये जो आपके बीच में प्रत्याशी आये है, उन्होंने कभी साइंस पार्क की कल्पना की है वो कभी सोच नही सकते कि सांइस पार्क कैसे बनेगा, हां वो सोच सकते है कि रुड़की में ऐसी कौन सी जमीन नगर निगम की बची है जिस पर इन पांच साल में उनकी नजर गडी है उसे ठिकाने लगाने काम करेंगे। इसकी सजा भी उनको मिली है। इसके लिए विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किये गये संघर्ष की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया। इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रुहेला, अनिल गौयल, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक देशराज कर्णवाल, चेयरमैन प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, पूर्व विधायक चन्द्रशेखर, सुबोध राकेश, सुशील त्यागी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता के पक्ष में वोट की अपील की। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता ने नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए बनाई अनेक योजनाओं से अवगत कराते हुए क्षेत्र की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर राजन आहुजा ने अपने 101 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मुख्यमंत्री सलाहकार नरेन्द्र सिंह, दीपक मित्तल, डॉ. सौरभ गुप्ता, सरदार सुरजीत सिंह चंधौक, श्यामवीर सैनी, आदेश सैनी, अरविंद कश्यप, नगर अध्यक्ष सुनील सहानी, अरविन्द गौतम, धीर सिंह, ललित मोहन अग्रवाल, डॉ. गौरव चौधरी, विवेक चौधरी, सतीश शर्मा, मनोज गोयल, नवीन जैन, राखी चन्द्रा, अश्वनी कौशिक, डॉ. हेमन्त गुप्ता, ऋषिपाल बालियान, विपिन गर्ग, कमल कुमार, शोभाराम प्रजापति के साथ ही नगर निगम क्षेत्र में खड़े सभी पार्षद पद के भाजपा दावेदार व भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *