दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रतिनिधि सतीश शर्मा द्वारा भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के मनोनयन पर सोलानीपुरम स्थित अपने कैंप कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नव-नियुक्त भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक सतीश शर्मा ने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा जो जिम्मेदारी राकेश गिरी को भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सौंपी गई है, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने में सफल होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राकेश गिरी के नेतृत्व में पार्टी दिनोंदिन मजबूती की ओर अग्रसर होगी ओर 2022 के चुनाव में भाजपा फिर से भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। वही स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने राकेश गिरी को ओबीसी मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जो निर्णय लिया है, वह वास्तव में काबिले तारीफ है और उनके नेतृत्व में पार्टी को दिनों दिन मजबूती मिलेगी। वहीं विधायक देशराज कर्णवाल मेयर गौरव गोयल पर भी जमकर बरसे और कहा कि उनके द्वारा जो बोर्ड बैठक बुलाई गई उसमें उन्होंने नियम विरुद्ध प्रस्ताव पारित किए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता को अवगत कराया कि नगर निगम में जुड़ने वाले नए क्षेत्रों के विकास हेतु जो उनके द्वारा बोर्ड बैठक में 23 प्रस्ताव रखे गए थे, मेयर गौरव गोयल ने अपनी हठधर्मिता के चलते नए क्षेत्रों के विकास कार्यों के सभी 23 प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मेयर गौरव गोयल ने नए क्षेत्रों की अनदेखी की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि इस संबंध में भाजपा पार्षद दल के नेता राकेश गर्ग ने नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने स्वागत समारोह के आयोजन पर भाजपा पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी को वह इमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में भाजपा नेता अमित सैनी, मनोज कुमार पार्षद, मांगेराम पार्षद प्रतिनिधि, संजय कश्यप पार्षद प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष सुबोध शर्मा, पार्षद हेमा बिष्ट, पार्षद प्रतिनिधि जेपी शर्मा, देवी सिंह राणा, पप्पू कश्यप आदि मौजूद रहे।