रुड़की/संवाददाता
क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ मैडिकल साइंस रुड़की में डॉ. रकम सिंह के निर्देश पर क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद द्वारा हरेला पर्व पौधारोपण कर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान इंस्टिट्यूट के अध्यापक, चिकित्सक व स्टाफ द्वारा अर्जुन, आंवला, बरगद, गिलोय, जामुन, कटहल, नीम आदि के पौधे लगाये गए। इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ. रकम सिंह ने सभी को हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हरेला पर्व प्रकृति के पूजन का पर्व है। प्रकृति की सुरक्षा व वातावरण में बढ़ते हुये प्रदुषण के उन्मूलन के लिए वृक्षारोपण ओर वृक्षों का संरक्षण ही एक विकल्प है। राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने चाहिए और लगे हुऐ वृक्षों को बचाने के लिये संकल्प लेना चाहिये। प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि हरेला पर्व पर क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद के चिकित्सक, अध्यापक व स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण कर हर्सोल्लास के साथ खुशी हरेला पर्व मनाया गया। इस दौरान इंस्टिट्यूट के प्रत्येक चिक्तिसक व स्टाफ ने भारतीय संस्कृति के ऋषियों की स्मृति में भी पेड़ लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर संजय सैनी, दीपक कुमार, डॉ. टीआर पवांर, विष्णु सोलंकी, मयंक विश्नोई, सन्तोष फुलारा, रविन्द्र, आशीष राजू आदि मौजूद रहे।