हरिद्वार। हाल में आयोजित हरिद्वार कुम्भ मेला के सकुशल समापन होने के बाद अब प्रयागराज कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने चर्चा शुरू कर दी है। इस मामले में कई संतों से अलग-अलग चर्चा हुई है। प्रयागराज कुम्भ को लेकर कई संतांे से चर्चा एवं सुझाव आने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज एवं महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हंे 2024 में प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेला के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण चर्चा की। इस दौरान प्रयागराज कुम्भ को दिव्य और सुव्यवस्थित बनाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। गत दिवस अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंत्री ने लखनउ स्थित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में उनसे भेंटकर उन्हें प्रयागराज में 2024 में होने वाली कुम्भ मेला के सम्बन्ध में चर्चा की। इस दौरान अखाड़ा परिषद के दोनांे पदाधिकारियों ने मेला के आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां करने तथा श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए जरूरी निर्माण कार्यो सहित अन्य विषयों के सम्बन्ध में अवगत कराया। अखाड़ा परिषद के दोनों पदाधिकारी प्रयागराज से लखनउ पहुंचे थे। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि चंूकि कुम्भ मेला प्रयागराज के आयोजन में मात्र ढाई साल का समय रह गया है तो मेला को सुव्यवस्थित और दिव्य भव्य बनाने के लिए अभी से योजना बनाकर उसे मूर्त रूप देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री सुनियोजित तरीके से विकास कार्य करा रहे हैं। उनके नेतृत्व में लगातार तेजी से विकास हो रहा है। चूंकि प्रयागराज कुम्भ के लिए भी काफी कम समय बचा है, ऐसे में अभी से मेला के व्यवस्थित आयोजन के सम्बन्ध योजना बनाकर उसे अमलीजामा पहनाने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि भेंट के दौरान मुख्यमंत्री को कई मौखिक सुझाव भी दिए गये है। उन्हांेने कहा कि प्रयागराज कुम्भ मेला की तैयारियां जल्दी ही शुरू की जायेगी। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही इस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित कर कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा।