हरिद्वार। राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को बुधवार को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर कुंभ के कोटे से बनाए जा रहे गंगा व नहरों के किनारे किसी भी एक घाट का नाम उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी के नाम से किए जाने की मांग की। जिला प्रशासन पर जेपी पांडे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 2007 में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी की अध्यक्षता वाली कमेटी में प्रस्ताव संख्या 711 के तहत टिप्पणी रेलवे फाटक चौराहे का नाम स्व. इंद्रमणि बडोनी के नाम से प्रस्ताव पारित किया गया था, जो आज 12 साल बाद भी नहीं बन पाया। पांडे ने कहा कि इस संबंध में मेयर अनीता शर्मा को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। कहा कि देहरादून के घंटाघर में श्री बडोनी की मूर्ति लगाई गई है और ऋषिकेश के नटराज चौक में भी श्री बड़ौनी की मूर्ति लगाकर नटराज चौक का नाम स्व. इंद्रमणि बडोनी चौक रखा गया है, परंतु हरिद्वार जिला प्रशासन इस संबंध में उदासीनता बरत रहा है। जेपी पांडे, महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष सावित्री नेगी, समिति के जिलाध्यक्ष सतीश जैन, महामंत्री रामदेव मौर्य, हेमराज सैनी, बाल किशन, दिनेश, अभिमान, रश्मि चमोली, मधु नौटियाल, मंजू लोनी, सरिता पुरोहित, राजेश गुप्ता आदि ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।