भेल क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत

Haridwar Latest News social

हरिद्वार। भेल क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं। तीन दिन पूर्व एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाने के बाद गुलदार की दस्तक भेल और उसके आसपास के क्षेत्र में बनी हुई है। मंगलवार की रात्रि को एक बार फिर से डीपीएस स्कूल की दीवार पर गुलदार को देखा गया। जिस कारण स्थानीय लोग और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन भी दहशत में हैं। गुलदार की लगातार क्षेत्र में दस्तक से वन विभाग की ओर से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। गुलदार की सबसे अधिक चहलकदमी सेक्टर 4, डीपीएस व पीएसी परिसर के समीप है।
विदित हो की तीन दिन पूर्व गुलदार ने सेटर चार में 55 वर्षीय राजेन्द्र नामक व्यक्ति को अपना निवाला उस समय बना लिया जब वह पास की झाडि़यों में लघुशंका के लिए गया था। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया। इसके बाद से लगातार गुलदार की क्षेत्र में दस्तक बनी हुई है। गुलदार के क्षेत्र में लगातार आने के कारण वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार पिंचरे लगाए हैं। इनमें दो पिंजरे रानीपुर के जंगलों में लगाए गए हैं। जबकि एक पिंजरा लेबर कालोनी और एक पीएसी के समीप लगाया गया है। इसके साथ वन विभाग की ओर से तीन कैमरे भी लगाए गए हैं।
वन विभाग के प्रभागीय अधिकारी आकाश वर्मा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ क्षेत्र में गश्त की बढ़ा दी गई है। उन्होंने क्षेत्र में गुलदार की आमद को देखते हुए लोगों से सर्तक रहनेू और एहतियात बरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *