रुड़की/संवाददाता
टीएचडीसी ऋषिकेश में राज्यमंत्री अमीलाल वाल्मीकि ने सफाई कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की। बैठक में राज्यमंत्री अमीलाल वाल्मीकि ने अधिकारियों से कंपनी में कार्यरत वाल्मीकि समाज के लोगों व अन्य सफाई कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा अस्थाई और स्थाई कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन व अन्य सुविधाओं को लेकर जानकारी मांगी। इस पर अधिकारियों ने कर्मचारियों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। राज्यमंत्री अमीलाल ने वाल्मीकि समाज के पढ़े-लिखे युवाओं को आगे बढ़ाने के क्रम में योग्यता अनुसार पदोन्नति या नोकरी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। राज्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छकारों ओर उनके बच्चों को प्रशिक्षण कैम्प लगाकर जागरूक किया जाए ताकि वह भी मुख्य धारा से जुड़ सके ताकि वह भी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आत्मनिर्भर बन सके। इसके साथ ही उन्होंने बहुउद्देश्यीय वित्तीय विकास की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से वाल्मीकि समाज के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया गया है। जिनका लाभ उठाकर समाज के युवा वर्ग आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इस दौरान बैठक में अधिकारियों के साथ ही अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।