मंत्री यतीश्वरानंद ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार

dehradun Latest News Politics social uttarakhand

रामनगर। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद आज रामनगर पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीडि़तों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं, रामनगर में पेयजल की समस्या पर अधिशासी अभियंता को लताड़ भी लगाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद आपदा प्रभावितों के जख्मों पर मरहम लगाने नैनीताल जिले के रामनगर पहुंचे। जहां उन्होंने आपदाग्रस्त सुंदरखाल गांव में पहुंचकर लोगों की पीड़ा सुनी और उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री यतीश्वरानंद से विस्थापान की मांग उठाई। उन्होंने सुरक्षित स्थान पर बसाने को कहा। वहीं, बाढ़ प्रभावित चिन्हित लोगों को मंत्री यतीश्वरानंद ने चेक भी वितरित किए। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सरकार आपदा पीडि़त लोगों के साथ खड़ी है और हर संभव उनकी मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री भी लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों को लेकर चिंतित हैं और वे लगातार अधिकारियों से संपर्क पर हैं। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इस पर भी नजर है। विस्थापन और राजस्व ग्राम की मांग पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। सरकार का प्रयास है कि हर व्यक्ति सुरक्षित रहे, हर व्यक्ति तक रोटी कपड़ा, चिकित्सा आदि सभी सुविधाएं पहुंचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *