रुड़की/संवाददाता
लंबे इंतजार के बाद आखिर मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन तक की सड़क के दिन बहुर गए हैं। सोमवार को विधायक प्रदीप बत्रा ने डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया।
ज्ञात रहे कि पिछले कई वर्षो से यहां के लोग इस सड़क के निर्माण की मांग करते आ रहे थे। लेकिन इस सड़क का निर्माण नही हो पाया। इस सड़क मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन तक बुरी तरह टूटी हुई थी।वहीं इस सड़क को बनाये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा भी की गई थी। आज इस सड़क का शिलान्यास विधायक प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया की इस सड़क का निर्माण कार्य एक करोड़ 36 लाख की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के द्वारा लंबे समय से सड़क बनाए जाने की मांग की जा रही थी। सड़क पर बरसात का पानी जमा हो जाता था। अब बरसात के पानी से भी क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी। पार्षद पति कुलदीप तोमर ने बताया कि इस सड़क के बनने से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए नाले के निर्माण कार्य का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो गया है, जिसका निर्माण एक करोड़ 45 लाख से होगा। उद्घाटन अवसर पर पार्षद अमित प्रजापति, पार्षद पति कुलदीप चौधरी, पार्षद पति सुबोध चौधरी, पार्षद हेमा बिष्ट, पार्षद अंकित चौधरी, प्रमोद चौधरी, प्रवीण मित्तल, आशीष शर्मा, मुमताज अब्बास नकवी, पार्षद पति हरीश शर्मा, पूर्वक त्यागी आदि मौजूद रहे।