रुड़की। रुड़की की मंगलौर मंडी में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की महापंचायत में किसानों की ऐतिहासिक भीड़ जुटी। इस दौरान सभी किसान संगठनों के नेता एकजुट दिखाई दिए। भीड़ को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार तीन बिल लाकर देश के किसानों को बर्बाद करना चाहती है। अब किसान इन बिलों के विरोध में शांत से नहीं बैठेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है और झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजना चाहती है, लेकिन अब किसान शांत नहीं बैठेगा किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
आगामी 6 फरवरी को किसान भारत बंद के रुप में अपनी ताकत का एहसास करा देंगे। उन्होंने किसानों से शांति से आंदोलन में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि किसान अब शांत नहीं बैठेगा। केंद्र सरकार ने अगर समय रहते तीनो कृषि बिल को रद्द ना किया, तो किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान की मंशा हिंसा नहीं है बल्कि कुछ लोग किसानों को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं, जिसमें वो कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान शांति के साथ इस आंदोलन को आगे बढ़ाते रहे। किसान तब तक चैन से नहीं बैठेगा, जब तक तीनों कृषि बिल वापस नहीं हो जाते। इस मौक पर भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, किसान नेता रवि शास्त्री, विजय कुमार, नूरहसन, पदम रोड़, गुलशन रोड़, मीर हसन, आदित्य ब्रजवाल, शमशाद चेयरमैन, वेदपाल पंवार, मास्टर रणवीर सिंह, ओम प्रकाश प्रधान, रमेश, वेदपाल, नरेंद्र सिंह, लक्ष्मी चौधरी राजेंद्र सिंह एडवोकेट, चौधरी राजेंद्र सिंह, सरवत करीम अंसारी, चौ. जगपाल सिंह, अनुज चौधरी, विनोद पहलवान, टोनी वर्मा, धर्मेंद्र भाटी, बिट्टू भगत, मिंटू भगत, अनुज धारीवाल, राव मुज्तबा उर्फ बॉबी, राव बिशारत, राव फैजान, राव फरदीन समेत सैकड़ों की संख्या में किसान आज महापंचायत में पहुंचे।