रुड़की। दिल्ली रोड़ स्थित सैलीब्रेशन के हॉल में 19 दिसम्बर को रीना चांदना के निर्देशन में मिस्टर एवं मिस नेक्स्ट टॉप मॉडल इण्डिया-2020 एवं उत्तराखण्ड रनवे-नाईट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम आर्गेनाईजर रीना चांदना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 120 प्रतिभागियों ने, जो विभिन्न प्रदेशों से आये थे, प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों के टैलेंट को निखारकर उन्हें बॉलीवुड व टीवी सीरियल में भाग लेने का मौका दिलाया जायेगा। रीना चांदना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उड़ीसा से आये अरप्रित कुमार व जानवी शर्मा निवासी रुड़की विनर बनी। वहीं मिस्टर झारखण्ड आसिफ समर व मिस नेहा शर्मा बनी। उन्हांने बताया कि पूरे देश से 120 बच्चों ने इस कार्यक्रम मंे प्रतिभाग किया। इसमें 35 बच्चे चयनित हुये। रीना चांदना ने बताया कि जानवी शर्मा व अरप्रित कुमार को विनर चुना गया तथा इन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गौरव गोयल, भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी, गीता शर्मा व शाहरूख रहे। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक रीना चांदना ने बताया कि इन बच्चों में आगे बढ़ने की क्षमता हैं, तथा जल्द ही इन्हें टीवी सीरियल व बॉलीवुड़ में काम करने का मौका दिलाया जायेगा, ताकि वहां अपनी प्रतिभा को निखारकर उक्त बच्चे उंचा मुकाम हासिल कर सके। कार्यक्रम में मिस्टर टवीलाईट अनिकेत बने।
सबसे बड़ी बात यह है कि लम्बे समय से रीना चांदना देश की प्रतिभाओं को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर उनके हुनर को निखारने का काम कर रही हैं ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। इससे पूर्व भी उनके द्वारा सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून समेत गई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। विजयी प्रतिभागियों में मिस बिहार हेमा शाह, मिस सहारनपुर अंजली छाबड़ा, मिस्टर सहारनपुर पीयूष शर्मा के साथ ही जूरी मेम्बर सुमित अरोड़ा, एसएस फतेह, विनय बालियान शामिल रहे। इस मौके पर डायरेक्टर शहजाद कुरैशी, प्रिंस अंसारी, राजा, तान्या, साकिब गाड़ा, साकिब समर, साहिल शर्मा, विभ्रांत, आकाश कुमार लोहट, शो स्टॉपर ऋषभ रस्तौगी, ग्रूमर पृथ्वी यदुवंशी के साथ ही डिजाईनरों में प्रियंका अग्रवाल, कविता, चकित टोंडक, अयाज सिद्दकी, अरहान कुरैशी शामिल रहे।