बालिका की जघन्य हत्या के विरोध में कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च

big braking Haridwar Latest News Politics Roorkee social

शनिवार को पूरे प्रदेश में निकाला जाएगा कैंडल मार्चः प्रीतम
हरिद्वार।
देवपुरा पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस कमेटी ने ऋषिकुल में हुए अबोध बालिका के साथ अनाचार, बलात्कार व हत्या के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। जहां देखो कानून को धता बताकर यह कांड प्रतिदिन हो रहे हैं। अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी का संरक्षण मिल रहा है। पार्टी उन्हें वकील उपलब्ध करा रही है। चाहे देहरादून के विधायक महेश नेगी वाला कांड हो या अन्य कारण, सभी अपराधी खुले घूम रहे हैं। सुबे के मुख्यमंत्री इस पर मौन क्यों हैं। उन्होंने कहाकि बीते रोज जब विधानसभा में मामला उठाया तो अपराधी पर एक लाख का इनाम घोषित करके इतिश्री कर ली। इस प्रदेश में पैसे की लूट मची हुई है, परंतु कोई यह नहीं देख रहा कि अपराध का ग्राफ कहां पहुंच गया। प्रीमत सिंह ने कहाकि धर्मनगरी में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। अपराधी अपराध करके भाग जाता है। उन्होंने इस रेप केस की सीबीआई जांच की होनी चाहिए जिससे यह पता चलेगा की जिस मकान को बैंक ने सील कर रखा था वहां पर यह हादसा हुआ। उन्होंने कहाकि इस घटना के विरोध में शनिवार को पूरे उत्तराखंड में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया जाएगा। उन्होंने कहाकि जब तक इस मामले की परते नहीं खुलती तथा अपराधी नहीं पकड़ जाते हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।
पूर्व गृहमंत्री राम सिंह सैनी तथा प्रदेश महासचिव डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय नेता भारी संख्या में भीड़ के साथ रोड शो पर निकलते हैं तो उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता। परंतु इस केस के विरोध में शहर के लोंगो ने कैंडल मार्च निकाला तो उन शहर के लोगों पर केस दर्ज करने का कार्य प्रशासन किसके इशारे पर कर रहा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे धैर्य की परीक्षा ली जा रही है। कांग्रेस नशे के खिलाफ तथा जिन भेड़ियो ने राजनीतिक सरंक्षण ले रखा है उन्हें सड़कों पर उतरकर बेनकाब करने का कार्य खरेगी।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व विधायक रामयश सिंह, विनय सारस्वत, महिला अध्यक्षा विमला पांडे, डॉक्टर संतोष चैहान, आरर्येन्द्र शर्मा, अमरीश कुमार, तपाल ब्रह्मचारी, मेयर अनीता शर्मा, विधायक ममता राकेश, धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार, हाजी नईम कुरैशी, सनव्वनवर अली, मोहित उनियाल, रोशन लाल, सतपाल ब्रह्मचारी, हरेंद्र शर्मा, प्रताप सिंह, मकबूल कुरेशी, अशोक शर्मा, फुरकान अली, परवेज आलम, नरेंद्र गुर्जर, तेलुराम प्रधान, सत्येंद्र प्रधान, कीरत सिंह प्रधान, रश्मि चैधरी, जटाशंकर श्रीवास्तव, पूनम भगत प्रदेश सचिव, विकास चैधरी, अमरदीप, रोशन, रवि बहादुर, अनिल भास्कर, रवीश भटीजा, यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, रवि कश्यप, शैलेंद्र सिंह, अमन गर्ग, सोहेल अख्तर, मेहरबान खान, इसरार, शाहनवाज कुरेशी, सेठपाल परमार, गार्गी राय, बलराम राठौर, रोहतास सैनी, चै. बलजीत सिंह, जगत सिंह रावत, मेहर सिंह, रश्मि चैधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *