दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
नगर निगम रुड़की द्वारा किये जा रहे स्वच्छता के दावे फुस्स नजर आ रहे हैं। बताया गया है कि निगम क्षेत्र के रुड़की-मंगलौर मार्ग पर स्थित होटल ऑल-सीजन के सामने भारी गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं। जिसे उठाने के लिए नगर निगम के पास समय ही नहीं हैं।
वैसे तो पिछले काफी समय से नगर निगम द्वारा रुड़की शहर को स्वच्छता के मामले में पहले पायदान पर लाने के लिए दावे किये जा रहे थे, लेकिन अगर निगाह उठाकर देखी जाये, तो शहर में कई स्थान ऐसे हैं, जहां अभी भी गंदगी के ढेर लगे हुये हें और वह निगम अधिकारियों व सफाई कर्मियों को दिखाई नहीं देते। आज शहर के समाजसेवी लोगों ने मीडिया से शिकायत करते हुए बताया कि उनके यहां होटल ऑल- सीजन के सामने भारी मात्रा में गंदगी पड़ी हुई हैं, जिस सम्बन्ध में कई बार निगम अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने इस शिकायत को जान-बूझकर रद्दी की टोकरी में डाल दिया। अब आलम यह है कि यहां से निकलना दुभर हो गया हैं। इसके कारण जहरीले मच्छर, कीट-पतंगे पनप रहे हैं और बीमारी फैलने का अंदेशा पैदा हो गया हैं। यह गंदगी न तो मेयर और न ही निगम के अधिकारियों व सफाई कर्मियों को दिखाई दे रही हैं। सभी अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुये हैं। जब शहर में निकलेंगे, तो दिखाई देगा कि कहां कितनी गंदगी पड़ी हुई हैं। साथ ही समाजसेवी लोगों का कहना है कि मेयर गौरव गोयल व निगम अधिकारियों को केवल सिविल लाईन का इलाका ही दिखाई देता हैं और उनकी प्राथमिकता भी यही है कि केवल इसी इलाके को चमकाकर रखा जाये क्योंकि सभी अधिकारी इसी इलाके से होकर गुजरते हैं। जब यह इलाका साफ रहेगा, तो शहर को साफ माना जायेगा। शायद उन्हें यह मालूम नहीं है कि निगम क्षेत्र काफी बड़ा हैं, इसी तरह उन्हें अन्य 40 वार्डो में भी सफाई पर ध्यान देना होगा। जब वहां सफाई होगी, तो स्थानीय लोगों को भी दिखाई देगा और तभी शहर को स्वच्छ माना जा सकता हैं। अभी तो केवल निगम क्षेत्रों की सफाई केवल कागजों तक ही सीमित हैं।