रुड़की/संवाददाता
संगठन में निष्ठा, समर्पण और कर्मठता का पर्याय हैं नरेश बंसल। उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील त्यागी ने आज मालवीय चौक पर बंसल को राज्यसभा सांसद उम्मीदवार बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं को मिठाई वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा भारतीय जनता पार्टी 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर आज पश्चिमी मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू के नेतृत्व में पूर्व प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा चौधरी गजेंद्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर एवं पूर्व कारागार पर्यवेक्षक प्रमोद चौधरी के संयोजन में आज बंसल जी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर मिष्ठान वितरण एवं अभिनंदन का कार्यक्रम गणेशपुर स्थित मालवीय चौक पर रखा गया।
प्रमोद चौधरी ने कहा कि बंसल जी भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ हैं और उन्होंने हम जैसे हजारों लाखों कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति का पाठ पढ़ाया है। यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन है। किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि नरेश बंसल जमीन से जुड़े कार्यकर्ता और नेता रहे हैं। वह बड़े और छोटे में भेद नहीं करते और अंतिम छोर पर बैठे कार्यकर्ता की आवाज बनकर हमेशा संगठन में खड़े हुए हैं। उनको राज्यसभा में मनोनयन से भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड के कोने-कोने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मिठाई वितरण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर बीएल अग्रवाल, डॉ. अनिल शर्मा, योगराज सिंह, पार्षद हरीश शर्मा, पूर्वक त्यागी, सुशील चौधरी चेयरमैन, संदीप यादव, सतीश यादव, रितेश एडवोकेट, अनित एडवोकेट, आशीष अग्रवाल, फारुख, सुबोध कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व्यक्त किये।