हरिद्वार। महाकुंभ मेले में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की निकाली गयी पेशवाई में रेडक्रास की टीम ने कोविड-19 गाईडलाइन पालन के लिये उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।
रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. नरेश चैधरी के नेतृत्व में महाकुम्भ मेले में निकाली गयी श्री पंचायती निर्मल अखाडा की पेशवाई में रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये जनजागरण अभियान चलाया। पेशवाई में उपस्थित सभी महन्तों, महामण्डेलश्वरों, साधु-संतांे, उपस्थित जनमानस, बैंड-बाजों, सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों तथा पेशवाई देख रहे दर्शकों को पचास हजार मास्क वितरित किये। टीम के सदस्यों ने सभी को बीच बीच में सेनेटाइज करते हुए सेनेटाइजर भी वितरित किये। पेशवाई में रेड क्रास स्वयंसेवकों की कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए झांकियां चल रही थी। जिसमें सभी रेडक्रास स्वयं सेवक कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये पोस्टर, बैनर, पर स्लोगनो को प्रदर्शित कर रहे थे तथा जनसमाज को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी ने कहाकिकि कुंभ मेला तभी सकुशल सम्पन्न हो पायेगा जब कि कोरोना के प्रति जो लापरवाही जनसमाज कर रहा है उसके प्रति सजग व सतर्क रहे। भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन में मुख्य रूप से दवाई भी कडाई भी का पालन करना सर्वोच्च प्राथमिकता में है। हमें अपने दायरे के अनुसार वैक्सीन भी लगवानी है और सामाजिक दूरी मास्क लगाना जरूरी एवं हाथों को बार-बार धोना भी हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल रहे तभी हम कोविड-19 महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को तथा जनसमाज को बचा सकते हैं। श्री पंचायती निर्मला अखाडा के श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज, महन्त देवेन्द्र सिंह शास्त्री सचिव निर्मल अखाड़ा, महन्त जसविन्दर सिंह कोठारी निर्मल अखाड़ा, महन्त अमनदीप सिंह, महन्त सतनाम सिंह ने पेशवाई में शामिल रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी वं उनकी टीम के रेडक्रास स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुश् कहा कि रेडक्रास की टीम ने पेशवाई में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिये जो जनसमाज को जागरूक किया है वह उतकृष्ठ है। इसके लिये श्री पंचायती निर्मल अखाडा रेडक्रास की टीम को विषेश रूप सम्मानित करेगा। कुम्भ मेला महानिरीक्षक संजय गुंजयाल ने रेडक्रास की टीम का तुलसी चैक पर हौसला अफजायी करते हुए कहाकि वास्तव में जो कोरोनाकाल में प्रथम दिन से ही और अब कुम्भ मेले में जनजागरण अभियान चलाकर कार्य कर रही है वह सराहनीय है। स्वयं सेवकों में विषेश रूप से उज्जवल गुप्ता, आकाश सिंह, दीपक शर्मा, शिवानी छपरवाल, सिमरन सिंघल, नेहा गौर, दीक्षा नेगी, शैलजा राणा, पवनीत कौर, सोनिया कांडपाल, सुमन, आकाश शर्मा, शुभम सैनी, अरूण भवानी, दीप भट्ट, सलोनी देशवाल, विकास देशवाल, शैलजा, पूनम, शशीकान्त शाह आदि ने सक्रिय सहभागिता की।