रुड़की/संवाददाता
नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में एक दिन की प्रधानाचार्य बनी राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवी छात्रा नवनीत कौर ने कहा कि वर्तमान में बालिकाऐं पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रहा है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधालय की कक्षा 12 की होनहार छात्रा नवनीत कौर को बालिका प्रोत्साहन के दृष्टिगत विधालय की स्क्रीनिंग कमैटी के चयन के बाद एक दिन की प्रधानाचार्य बनायी गयी। कालेज प्रधानाचार्य डाॅ. घनश्याम गुप्ता ने नवनीत कौर को विधिवत प्रधानाचार्य का सामान्य प्रभार हस्तगत किया तथा प्रधानाचार्य की कुर्सी पर विराजमान किया। उसके उपरान्त प्रधानाचार्या नवनीत कौर समेत सभी शिक्षकों ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर आजादी में उनके योगदान को याद किया। एक दिन की प्रधानाचार्या नवनीत कौर ने शिक्षकों व छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोई भी दायित्व हासिल कर लेना बहुत आसान है, जबकि उसका निर्वहन करना उतना ही कठिन है। डाॅ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि पुरूष प्रधान देश भारतवर्ष में पुत्रों से प्रताडित अनेक वृद्ध माता पिता को उम्र के आखिरी पडाव में वृद्धाश्रमों में घुट-घुट कर जीवन व्यतीत करना पड रहा है। जबकि एक लडकी शादी के बाद दो घरों का चिराग रोशन करती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यतित्व विकास का प्लेटफार्म है जिसके बल पर नवनीत कौर का 1350 छात्रों में से प्रधानाचार्य पद पर चयन हो सका। प्रधानाचार्या नवनीत कौर ने दो घंटे के लिये प्रधानाचार्य के समस्त दायित्वों का निर्वाह किया, उसके उपरान्त उन्होंने डाॅ0 घनश्याम गुप्ता को पदभार हस्तांतरित कर दिया। इस अवसर पर सुरेशचन्द्र कवटियाल, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, डाॅ. पारस कुमार, मिनाक्षी, पंकज कुमार, विजय कुमार, गायत्री, सुलता देवी सिकदार, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, कुशमणि चैहान, रंजना, रूबी देवी, नूतन, अखिल वर्मा, सोमेन्द्र सिंह पवांर, अमित गर्ग, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, सुन्दर, बृजपाल, अशोक कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।