दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
बार-बार नगर निगम चुनाव की अधिसूचना टलते-टलते आखिरकार आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना जारी होते ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई। चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि आगामी 1 व 2 नवम्बर को नामांकन, 4 व 5 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 6 नवंबर को नामांकन पत्रों की वापसी, 7 नवम्बर को चुनाव चिन्ह आवंटन, 22 नवंबर की मतदान व 24 नवम्बर को मतगणना की प्रक्रिया की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम मेयर व सभासदों के चुनाव की समय-सारणी भी जारी कर दी है।
दिलचस्प बात यह है कि आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए रुड़की के नेहरू स्टेडियम में पहुंचे थे, उनके कार्यक्रम समाप्ति के कुछ घंटे बाद ही निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तक इस प्रक्रिया को रोका हुआ था, चूंकि चुनाव के मद्देनजर सीएम को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास करना था। सीएम के कार्यक्रम के तुरंत बाद आचार संहिता लागू कर अधिसूचना जारी कर दी।गयी।