कुख्यात प्रवीण वाल्मीक ने पुलिस से जताया जान का खतरा, जज से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बडी विशाल
रुड़की/संवाददाता

रंगदारी मांगने और न मिलने पर हत्या कराने के लिए मशहूर कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि को अब पुलिस की ओर से एनकाउंटर में मार दिये जाने की धमकी मिलना शुरू हो गई हैं। फिलहाल कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि चमोली जिले की पुरसाड़ी जेल में बंद है। शुक्रवार को पांच अलग-अलग मामलो में उसकी रुड़की रामनगर कोर्ट में पेशी थी। जहाँ भारी सुरक्षा के बीच कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि को कोर्ट में पेश किया गया है। कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मीकि के वकील विनीत कुमार ने बताया की पेशी के दौरान प्रवीण बाल्मीकि से काफी समय उनकी बात हुई है। बातचीत में कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि ने पुलिस से अपनी जान का खतरा बताया। अधिवक्ता विनीत कुमार का कहना है कि कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि ने उन्हें बताया कि गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश साह और एसओजी प्रभारी रविंद्र कुमार उन्हें बार-बार इनकाउंटर कर मारने की धमकी देते है, जिसके चलते उन्हें पुलिस से अपनी जान का खतरा बना हुआ है। उन्हें लगता है कि रुड़की पुलिस कभी भी गलत तरीके से एनकाउंटर दिखाकर उनकी हत्या करा सकती है। इसीलिए आज कोर्ट में पेशी के दौरान वह जज साहब को भी पुलिस से अपनी जान का खतरा बतायंगे और विशेष सुरक्षा की मांग करेंगे। इससे पहले भी वह पुरसाड़ी जेल के जेलर के द्वारा एक पत्र जज साहब को भिजवा चुके है। ज्ञात रहे कि कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि पर रंगदारी मांगने, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे करीब 20 मुकदमे दर्ज है, जिनके चलते वह लम्बे समय से जेल में बंद है लेकिन जेल से ही अपना आपराधिक नेटवर्क चलाने के आरोप प्रवीण वाल्मीकि पर अक्सर लगते रहते है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह काफी हद तक उसका आपराधिक नेटवर्क तोड़ने में कामयाब रहे है। शायद इसी के चलते कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि को पुलिस से अपनी जान का खतरा सताने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *