समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने सिविल अस्पताल को भेंट की सेनिटाइजर मशीन, अस्पताल में आने वाले लोग हो सकेंगे सैनिटाइज

dehradun Haridwar Latest News Main News Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

कोरोना संकटकाल में समाजसेवा को प्राथमिकता देते हुए डॉ. अमन गुप्ता ने सोमवार को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचकर सीएमएस डॉ. संजय कंसल को सेनिटाइजर मशीन भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ व सफाई कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे तथा तुलसी के पौधे भेंट किये। इस दौरान डॉ. अमन गुप्ता ने कहा कि समाजसेवा करने से उन्हें दिली सुकून मिलता है। समाजसेवा के उद्देश्य को लेकर उन्होंने 10 हजार तुलसी के पौधे भेंट करने का संकल्प लिया है, जिसके क्रम में वह रोजाना तुलसी के पोधों का वितरण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने के प्रयासों में जुटे है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल से मिलकर उन्हें तुलसी का पौधा भेंट करेंगे। डॉ. गुप्ता ने कहा कि उनका यह सेवा अभियान लगातार जारी रहेगा।
वहीं सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने डॉ. अमन गुप्ता का आभार जताया और कहा कि वास्तव में वह निस्वार्थ भाव से आमजन मानस की जनसेवा में लगे हुए है। उन्होंने डॉ. अमन गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं अस्पताल के स्टाफ ने भी डॉ. अमन गुप्ता के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. संजय कंसल, ब्लड बैंक इंचार्ज रितु खेतान, ईएनटी सर्जन महेश खेतान के साथ ही बांटने वाली टीम में राहुल गर्ग, बॉबी वर्मा, राहुल वर्मा, बिट्टू सैनी, विपिन कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *