रुड़की/संवाददाता
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव आशीष चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए शहर विधायक प्रदीप बत्रा व पार्षदों पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। आशीष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 27 अगस्त को नगर के दीप रेजीडेंसी होटल में पार्षदों की बैठक हुई जिसमें नगर प्रदीप बत्रा भी शामिल हुए। बैठक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। इस दौरान पार्षद गण व विधायक बिना मास्क के साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन करते नजर आए, जो कि बहुत निंदनीय है। शहर के मुख्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करना बड़ा अपराध है। उक्त प्रकरण में जांच कर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ऐसा न करने की स्थिति में एनएसयूआई आंदोलन को बाध्य होगी। तहरीर देने वालों में शुभम राणा, अनुज प्रजापति, राजीव राजपूत, मयंक राजपूत, मयंक शर्मा, मनीष परमार, पियूष चौधरी व प्रणव त्यागी आदि शामिल रहे।