हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राज्य सरकार से अपील करते हुए सभी व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग करते हुए एक-एक लाख रुपये की मदद सीधे उनके खाते में डालने की मांग उठाई। सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यपारियांे ने हाथ में तख्ती लेकर सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि जब अखाड़ों को सरकार एक-एक करोड़ रुपये दे सकती है तो व्यपारियो को एक-एक लाख क्यों नहीं। कहाकि कोरोना के कारण व्यापारियों की बेहद खराब हों चुकी है। व्यापार चौपट होने की वजह से पर्यटन स्थल हरिद्वार का बुरा हाल है। व्यापारियों के पास बिजली, पानी के बिल, बच्चों की स्कूल फीस जमा करने तक के पैसे नहीं हैं। ऐसी स्तिथि में सरकार को व्यापारियांे की मदद करनी चाहिए। कहाकि पहले से सर्व सम्पन्न अखाड़ों को एक-एक करोड़ देने की घोषणा की है तो सरकार को व्यापारियांे को भी आर्थिक पैकेज का एलान जल्द करते हुए उन्हें कम से कम एक एक लाख रुपये की घोषणा करनी चाहिए। मांग करने वालांे में राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, जितेंद्र चौरसिया, नाथीराम सैनी, विशाल मलिक, धर्मपाल प्रजापति, भुदेव शर्मा, शुभम सुखीजा, योगेश अरोड़ा, रविन्द्र चौहान, मनीष धीमान, राजेश शर्मा, पीयूष कुमार, प्रीतम कुमार, दीपक मेहता, प्रदीप कुमार, राजू कुमार, पंकज माटा, राहुल चौहान उपस्तिथ रहे।