पुलिस ने की रिवाल्वर जब्त, लाईसेंस रद्द की कार्यवाही शुरू
हरिद्वार। भेल में परिवारिक कलह के चलते शुक्रवार की रात को एक शिक्षिका के बेटे ने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से कई हवाई फाॅयर कर क्षेत्र में दहशत फैैला दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की रिवाल्वर कब्जे में लेकर लाईसेंसी शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा युवक के रिवाल्वर के लाईसेंस निरस्तीरकरण की कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भेल सेक्टर-2 रानीपुर हरिद्वार निवासी शिक्षिका के 25 वर्षीय बेटे देव विख्यात भाटी ने शुक्रवार की रात परिवारिक कलह के चलते गुस्से में घर से बाहर निकलकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई हवाई फाॅयर कर क्षेत्र में दहशत फैला दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद युवक की लाईसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में ले ली। पुलिस ने युवक के खिलाफ लाईसेंसी शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा युवक की रिवाल्वर का लाईसेंस के रद्द कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक योगेश सिंह देव के अनुसार बीती रात एक युवक ने परिजनों से नाराज होकर अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से हवाई पफाॅयर कर दिये। पुलिस पर युवक पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी रिवाल्वर जब्त कर ली। युवक के लााईसेंस को रद्द कराने की कार्यवाही की जा रही है।