प्रतियोगिताओं में भाग लेने से युवाओं को मिलता है प्रतिभा निखारने का मौका: सुबोध राकेश

dehradun Entertainment Haridwar Latest News Main News Roorkee social Sports uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

उत्तराखंड यूथ एंड डवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन “सांई स्पोर्ट्स एकेडमी” भगवानपुर में किया गया, जिसका उद्घाटन प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, बॉलीवाल आदि कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यो से आये खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए ताकि घाड़ क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच मिल सके और वह जनपद, प्रदेश तथा देशभर में अपने शहर और माता पिता व गुरुजनों का मान बढ़ सके। जन्होने क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि वह इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करे। इस मौके पर शरद जोशी जिला समाज कल्याण अधिकारी, गजेंद्र सिंह पीटीआई, अनुज यादव ब्लॉक खेल समन्वयक, शोएब अली डायरेक्टर, समीर मलिक डाइरेक्टर, निसार अहमद, रजनीश सैनी, दिलनवाज सिद्दकी, कपिल, अंकित, वसीम मलिक, निशु कुमार, परवेज आलम, अंकित धीमान, अनिल सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *