ऑपरेशन मुक्ति टीम की सफलता में जुटी पौड़ी पुलिस;शिक्षा से महरूम दस बच्चों का कराया स्कूल मेे दाखिला

Education uttarakhand

पौड़ी/हरिद्वार। शिक्षा से दूर हो चले नौनिहालों को फिर से स्कूल मेे दाखिला दिलाने में दिन रात सहयोग करने वाली पौड़ी जिले की पुलिस अहम रोल अदा कर रही है। विगत माह में ही पौड़ी पुलिस ने कई ऐसे ही बच्चों को स्कूल पढ़ने भेजा जिनका किसी ना किसी घरेलू कारणों से स्कूल छूट गया था।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेश अशोक कुमार की पहल व पौड़ी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर ऑपरेशन मुक्ति की सफलता में दिन रात जुटी जिला पुलिस शिक्षा से वंचित और ड्रॉप आउट हो चुके बच्चों का स्कूल में फिर से री एडमिशन करा रही है। जिसमे पिछले दो माह में ही करीब 40 से अधिक बच्चों को फिर से पढ़ने स्कूल भेजा गया।

इसी कड़ी मेे मंगलवार को ऑपरेशन मुक्ति टीम के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, एचजी कृष्ण चंद (पौड़ी) के द्वारा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के कुनाव गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय वन गुज्जरों के 10 बच्चों का अलग- अलग कक्षा में दाखिला कराया गया। पुलिस के इस मानवीय कार्यों की बच्चो के परिजनों व स्थानीय निवासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *