देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करने से पूर्व 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे और इकॉनोमिक कॉरिडोर की सौगात शामिल है। पीएम मोदी ने ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया है और 15,626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली में जनता का अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। राज्य की सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है। इसी क्रम में आज 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड राज्य में विकास की गंगा बहा रही है। अटल बिहारी बाजपेई सरकार ने इस देश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने का प्रयास किया। अटल सरकार के बाद देश में राज्य करने वाली सरकारों ने कोई भी काम नहीं किया। भारत आज आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए के निवेश के तहत आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार, देश के नवनिर्माण में जुटी हुई है। देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए लगातार का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस देवभूमि में श्रद्धालु, उद्यमी और प्रकृति प्रेमी सैलानी आते हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश के पीएम ने दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे दिल्ली- देहरादून की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी।