बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। अगर आप सुबह सवेरे सैर पर निकले है और आपके हाथ में मोबाइल फोन अथवा कोई महंगी चीज रखी हुई है तो थोड़ा सतर्क रहें,क्योंकि कुछ समय की शांति के बाद शहर में एक बार फिर से झपट्टा मारी की घटनाएं होने लग गई। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी आमजन से सावधान रहने की अपील की है। यदि फिर भी आपके साथ या आसपास कोई इस तरह की घटना सामने आती है तो डायल 112 पर पुलिस को सूचना दें।
शहर में ही रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए सुनसान रास्तों अथवा मॉर्निग वॉक पर जाने वालों के लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें पुलिस ने आमजन को झप्पट्टामारों से सावधान रहने को कहा है। साथ ही आपके आसपास इस तरह की घटनाओं पर तुरन्त 112 डायल कर पुलिस की सहायता लें। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने नहर पटरी, BHEL स्टेडियम रोड, कनखल, सोनाली पार्क, नहर पटरी कलियर आदि क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं व आमजन को जागरूक कर सुनसान सड़कों व रास्तों पर ग्रुप के साथ सचेत होकर मॉर्निंग वॉक पर जाने की अपील की