बंद शुगर मिल में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

Crime Latest News

सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली
बंद पड़ी शुगर मिल में तैनात पुलिसकर्मी ने सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस विभाग ने दो महीने पहले काशीपुर की बंद पड़ी डीसीएम शुगर मिल में नरेंद्र और पूरन चंद्र टम्टा की तैनाती की थी। नरेंद्र ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे बजे आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब हर रोज की तरह चाय लेकर सुनील उसके कमरे में पहुंचा। बता दें कि नरेंद्र अल्मोड़ा के भिकियासैण का रहने वाला था, जो आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *