ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। नियुक्ति बहाली की मांग को लेकर अकाली दल मान के उत्तराखंड प्रदेश युवा इकाई के अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गा के नेतृत्व में कर्मचारियों को देहरादून सीएम कार्यालय की ओर कूच करते हुए पुलिस ने रोक दिया।
उल्लेखनीय है कि एम्स प्रशासन द्वारा निकाले जाने के बाद से आउटसोर्स कर्मचारी एम्स के बाहर विगत 22 फरवरी से लगातार धरने पर हैं, जिन्हें पिछले महीने भी पुलिस ने मुख्यमंत्री निवास की और कूच करते हुए रोक लिया था। आज बुधवार को फिर आउटसोर्स कर्मचारी जगजीत सिंह जग्गा के नेतृत्व में देहरादून की ओर कूच कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया है।
देहरादून कूच करने वालों में अंकेश चौहान, मुकेश मिश्रा, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, अरविंद कुमार, निरंजन कुमार, आशीष भट्ट, संतोषी देवी, प्रमिला देवी, गीता देवी, हुकुमा देवी, दर्शना मेहता, सबल सिंह, अजय मेहता, संजीव चौधरी, अरुण कुमार, अंकित चौहान सहित काफी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।