कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

Haridwar

गणेश वैद

हरिद्वार। शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हो गई। इसके साथ ही केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी गंतव्य की ओर रवाना हो चुकी है।

861 मतदान केंद्रों के लिए 1714 पोलिंग बूथ बनाए गए। जिले में मतदान प्रक्रिया को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियां गुरुवार को पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए बनाए गए यातायात प्लान के मुताबिक भेल के सेक्टर चार से कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। हरिद्वार लोकसभा में करीब 20 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जो गुरुवार 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बता दें कि इस दिन के लिए पूरे जिले की सीमा को सील कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे जिले को 4 सुपरजोन, 33 जोन व 161 सेक्टरों में विभाजित कर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान के दौरान जनपद में 15 राजपत्रित अधिकारी, 31 निरीक्षक, 172 उपनिरीक्षक, 122 एडिशनल उपनिरीक्षक, 352 हेड कांस्टेबल, 1040 कांस्टेबल, 2450 होमगार्ड्स व पीआरडी जवान, 2 कम्पनी व 2 प्लाटून पीएसी व केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की 13 कम्पनी के जवान सुरक्षा व्यवस्था का भार संभालेंगे।

मतदान के दौरान किसी तरह की इलेक्ट्रिक डिवाइस अथवा ज्वलनशील वस्तुओं पर पूरी तरह से पाबन्दी रहेगी। मतदान स्थल के आसपास धारा 144 रहेगी इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी अथवा अराजकता से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *