हरिद्वार। पश्चिमी उत्तर पद्रेश के कुख्यात सुनील राठी से संबंधों के कारण चर्चा में आए कनखल के मोहल्ला घास मंडी निवासी प्रॉपर्टी डीलर प्रघुम्न अग्रवाल का मकान आज एचडीबी फाइनेंस बैंक के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सीज कर दिया। प्रघुम्न अग्रवाल ने स्टोन क्रेशर के लिए मकान को गिरवी रखकर डेढ़ करोड़ रुपए का लोन लिया था, जिसे वापस नहीं किया। जिस कारण बैंक ने आज मकान को सील करके नोटिस चस्पा कर दिया। प्रघुम्न अग्रवाल उसकी पत्नी और उसके बेटे को मकान से बाहर कर दिया। इतना ही नहीं प्रद्युम्रुन अग्रवाल पर कई लोगों की करोड़ों की देनदारी है। मकान सील होने के बाद प्रद्युम्न अग्रवाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ कहीं चले गए।
बता दें कि प्रद्युमन अग्रवाल का प्रापर्टी डीलर में बड़ा नाम था। प्रद्युमन अग्रवाल ने कई कालोनियां काटी थीं। इसके अलावा प्रद्युम्न अग्रवाल के कई अन्य कारोबार भी थे। मकान सील होने के बाद प्रद्युम्प अग्रवाल किसी अज्ञात स्थान पर अपनी पत्नी और लड़के के साथ चले गए। प्रद्युम्न अग्रवाल के चले जाने और मकान सील होने के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वे लोग काफी परेशान नजर आए जिन्होंने प्रद्वुम्न अग्रवाल से अपनी उधारी की रकम लेनी थी।