अम्बेडकर की प्रतिमा के पास चील व गिद्ध के स्टेचू लगाने से दलित समाज में रोष

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। रेलवे फाटक, अंबेडकर चैक, टिबडी हरिद्वार पर जबरन प्रशासन द्वारा चील व गिद्ध की स्टेचू लगाए जाने के विरोध में आज दलित समाज द्वारा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। दलित समाज के लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर पक्षियों के स्टेचू लगाए गए हैं वहां बाबा साहब अम्बेडर की मूर्ति लगी थी, जिसे साईड में रखकर उनका अपमान करने का कार्य किया गया है। ऐसा करना दलित समाज पर कुठाराघात करने जैसा है। जिसे दलित समजा बर्दाश्त नहीं करेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मनोज जाटव, अंकित, विशाल राठौर, श्याम सिंह, नरेश, सुनील कुमार, तिर्थपल, सीपी सिंह, रजत, प्रताप सिंह, राजेंद्र, रोहित नागायन, योगेश कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, नितिन तेशवर, बीपीएस तजियान, मंजीत, नारायण सिंह, अनुज सिंह, अमन वालिया, कुलदीप, दीपक दुबे, आशु, अंकित, विशाल कुमार, शेखर, प्रशांत राठौर, दौलत, सतीश कुमार, दिलीप कुमार, हरीश चन्द, विपुल आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *