हरिद्वार। कोरोना काल में व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए रविवार को अपर रोड़ पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने संकेतिक प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने प्रदर्शन कर सरकार से अपनी समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहाकि सरकार गूंगी बहरी हो गयी हैं। हरिद्वार का व्यापार पूरी तरह चैपट हो गया है परन्तु कोई भी सरकारी गैर सरकारी जनप्रतिनिधि व्यापारियों की समस्याओं को सनुने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहाकि कारोबार चैपट है, इस स्थिति में व्यापारी बच्चों के स्कूलों की फीस, जीएसटी, बिजली-पानी के बिल, सीवर टैक्स का कैसे भुगतान कर पाएगा। उन्होंने कहाकि सरकार से व्यापारियों को राहत पैकेज दिए जाने तथा दुकानें खोलने का समय शाम 4 बजे तक करने व चारधाम यात्रा को भी नियमों का अनुपालन करवाते हुए आरंभ करने की मांग की। इस अवसर पर अतुल चैहान ने कहा कि हरकी पैड़ी पर करोना कर्फ्यू जैसी कोई स्थिति नहीं है। खाने-पीने सहित सभी तरह के कारोबार भीड़ के साथ चल रहे हैं। इन पर भी नियमों का अनुपालन कराया जाए। सागर सक्सेना ने कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार ने व्यापारियों को राहत नहीं दी तो व्यापारी 2022 के चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगें। इस अवसर पर सूरज कुमार, मनोज विश्नोई, धर्मेंद्र गुप्ता, सुनील केसरवानी, सुरेश, राहुल कुमार, दिनेश साहू, सोबित गुप्ता, लवकुश, रिक्कू सक्सैना, अंकित, राजू वर्मा, नीरज सिंह, मोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।