विधायक निधि से स्वामी यतीश्वरानंद लगवाएंगे आक्सीजन प्लांट

Haridwar Health Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। प्रदेश के गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधायक निधि से कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की मदद एवं इलाज के लिए एक करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस मद से एक ऑक्सीजन प्लांट, दो एम्बुलेंस, एक आधुनिक सेनेटाइजेशन मशीन, सेनेटाइजर, ऑक्सिमिटर व मास्क खरीदें जाएंगे।
हरिद्वार ग्रामीण विधायक व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपनी निधि से 1 करोड़ रुपये कोरोना से बचाव हेतु खर्च करेंगे। इससे जनता को दो एम्बुलेंस, एक आधुनिक सेनेटाइजेशन मशीन, एक ऑक्सीजन प्लांट, सेनेटाइजर, ऑक्सिमिटर व मास्क मिलेंगे। स्वामी यतीश्वरनन्द ने इसकी पहल करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता को दो एम्बुलेंस मिलने से असहाय व जरूरतमंद मरीजों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में सेनेटाइजेशन हेतु एक आधुनिक मशीन मंगाई जा रही है, जो हमेशा क्षेत्र में उपलब्ध रहेगी। साथ ही एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी तैयारी है जिसके लिए अधिकारियों से वार्ता करते हुए तत्काल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
स्वामी यतीश्वरनन्द ने कहा कि समस्त जनता मेरा परिवार है, उनकी सेवा करना और स्वास्थ्य की चिंता मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। उसके लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। सरकार पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार कार्य कर रहे हैं। कोरोना संकट से उबरने के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *